क्या है? भारतीय यूथ पार्लियामेंट..?

भारतीय यूथ पार्लियामेंट, किसी राजनैतिक दल का पक्षधर और विरोध करने के लिए नहीं है, अपितु देश के विद्यार्थी और युवाओं में भारत के वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए, देश कैसे समेकित विकास करे, इसका विमर्श खड़ा करने के सार्थक मंच है l यह मंच देश के नौजवानों को उनकी बात देशवासियों के समक्ष रखने का समर्थ साधन बने, हमारे युवाओं में राष्ट्र के प्रति संवेदना शील व्यक्तित्व का निर्माण हो, वह अपने अलावा देश के प्रति गहन संवेदनशील हों, सरकारी योजनाओं नीतियों पर ही मात्र निर्भर न होते हुए, स्वयं आगे बढ़कर देश हित में, इस सम्पूर्ण सृष्टि के हित में, सम्पूर्ण मानवता के हित काम करने के लिए आगे आयें l

भारतीय यूथ पार्लियामेंट

किसी वैचारिक दायरे से बाहर आकर मात्र राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए, अपने अपने योगदान को सुनिश्चित करने का आत्मनिर्णय लेने के कृत संकल्प लें l आने वाले 1000 वर्षों का रोड मैप बनाने के लिए, एक विमर्श खड़ा करने का देश व्यापी मानस बने, यही इस भारतीय यूथ पार्लियामेंट का हेतु है l

हमें आज सुनिश्चित करना होगा कि हम यहां सिर्फ इस धरा को भोगने आए हैं या इस सम्पूर्ण सृष्टि की व्यवस्था में हम संवाहक के रूप में अपनी भूमिका समझते हैं l आखिर हमारी भारत माता पुनः अपने मूल स्वरूप में, नए मानदण्डों के साथ क्यों नहीं आ सकती l विश्व को ज्ञान और विज्ञान का पाठ पढ़ाने वाला भारत आज क्यों शक्तिशाली बनकर, हर एक भारत वासी को स्वाभिमान से जीने का मार्ग प्रशस्त कर सकता l आइए विचार करें… प्रथम भारतीय यूथ पार्लियामेंट में, स्वामी विवेकानंद जी की 162 वीं जन्मजयंती के अवसर पर, 12 जनवरी, 2025 रविवार को एमिटी यूनिवर्सिटी कैम्पस में…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top